Bihar: Large Quantity Of Manufactured And Semi-manufactured Weapons Recovered In Munger, 11 People Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर में पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मिति और अर्धनिर्मित अवैध हथियारों के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। यह मामला मुफस्सिल थानाक्षेत्र का है। दरअसल, मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाइक से अवैध हथियार लेकर नौवागढ़ी से हसनपुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना के आधार पर सीताकुंड डीह के पास पुलिस द्वारा वाहन जांच शुरू की गई। जहां बाइक सवार पति-पत्नी को रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो वे लोग घबराने लगे। पुलिस ने शक होने पर पति के कंधे पर लटके बैग की जांच की, जिसमें नौ देशी पिस्तौल और नौ अतिरिक्त मैगजीन की बरामदगी की गई।
उसके बाद पूछताछ के दौरान बाइक चालक ने अपना नाम अरविंद मंडल और पत्नी का नाम प्रीति कुमारी बताया। दोनों बरियारपुर के बंगाली टोला के रहने वाले हैं। पुलिस ने जब बाइक को लेकर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो अरविंद मंडल ने बताया कि बाइक चोरी की है। मो. तनवीर उर्फ मंडल और मो जुल्फिकार द्वारा अवैध हथियार का कच्चा माल पहुंचाने और लाने के लिए दी है। गिरफ्तार किए गए दोनों पति-पत्नी ने बताया कि हम लोगों के साथ एक समूह में कुल 13 सदस्य हैं, जो अवैध रूप से हथियार का निर्माण खरीद-बिक्री और उसकी तस्करी करते हैं। इस कार्य का मुख्य लीडर मिर्जापुर बरदह निवासी मो. तनवीर उर्फ मंडल और जुल्फिकार हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि तैयार माल को लाने और पहुंचाने के लिए प्रति खेप के लिए तनवीर और जुल्फिकार मुझे पांच हजार रुपये दिया करता था।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार अवैध हथियार के मामले में पति-पत्नी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बरियारपुर थानाक्षेत्र के काजीचक गांव में छापामारी की। जहां पुलिस ने पिता चंद्र किशोर यादव और पुत्र पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से लोहे के दो बैरल और दो अर्धनिर्मित पिस्तौल सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने ऋषिकुंड पहाड़ पहुंचकर छापामारी की, जहां पुलिस ने छह बेस मशीन, दो अर्धनिर्मित मैगजीन, दो पिस्तौल, तीन अर्धनिर्मित पिस्तौल और रेती सहित हथियार बनाने के उपकरण के साथ सात कारीगरों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में मो. बाबर, मो. औरंगजेब, मो. रिजवान, मो. शकील, मो. बाबर, मो. शिब्लू और सुमित कुमार शामिल हैं। इन लोगों के पास से मिनी गन फैक्ट्री और उपकरण बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान सभी ने पुलिस को बताया कि प्रति पिस्तौल 4,500 रुपये मिलते हैं। सभी ने पुलिस को बताया कि इसका मुख्य सरगना मो. तनवीर उर्फ मंडल और मो. जुल्फिकार है। उसके बाद पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए जब मिर्जापुर बरदह गांव में छापामारी की तो दोनों सरगना पुलिस के आने पर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो मुख्य सरगना फरार हैं, जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मो. बाबर, मो. रिजवान, मो. शकील अहमद और पीयूष कुमार पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
इसके साथ ही एसपी ने बताया कि इस कांड के खुलासे के मामले में मुफस्सिल, बरियारपुर और नया रामनगर थानों की पुलिस और जिला सूचना इकाई टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments are closed.