Bihar Ls Polls Amit Shah Criticizes Opposition For Not Demanding Bharat Ratna For Karpoori Thakur – Amar Ujala Hindi News Live

अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। इन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव 15 साल बिहार में मुख्यमंत्री और 10 साल केंद्र में मंत्री रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग कभी नहीं की। कर्पूरी ठाकुर को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। कर्पूरी ठाकुर ने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के गरीब, पिछड़े, वंचित व किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था। वहीं हमारी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। देश में अति पिछड़ा का कोई प्रधानमंत्री हुआ है तो वो नरेंद्र मोदी जी हुए हैं।
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी वालों पीओके हमारा है या नहीं, कश्मीर हमारा है और हमारा रहेगा और इसको लेकर रहेंगे। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते कहा कि 70 सालों से कश्मीर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मामला को शांत कर रखा था, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने धारा 370 को कश्मीर में समाप्त करने का काम किया। राहुल बाबा कहते थे खून की नदियां बह जाएगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर एक कंकड़ भी कोई नहीं फेंक सकता।
अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए बताया अगर इंडिया गठबंधन के लोग जीतते हैं तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी या शरद पवार ये आज तक नहीं पता। इस देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है। कोरोना के समय में प्रधानमंत्री ने सभी को टीका उपलब्ध कराया। विपक्ष के लोग कहते थे कि मोदी का टीका है, मत लगाना, लेकिन राहुल बाबा अपनी बहन प्रियंका के साथ रात को टीका लगवाने गए। देश को हर संकट से बचाने कोई बचा सकता है तो वो नरेंद्र मोदी जी ही बचा सकते हैं। यहां तक की विपक्ष राम जन्मभूमि पर निर्माण होनी चाहिए या नहीं इसको लेकर राजनीति करता रहा, लेकिन अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका काम किया और 22 जनवरी को भगवान प्रभु राम की मूर्ति की स्थापना की गई।

Comments are closed.