Bihar Manisha Of Muzaffarpur Whose Last Rites Could Not Be Performed Even On Third Day Body Kept Lover Door – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हत्था थाना क्षेत्र के हत्था मल्लाह टोली की मनीषा कुमारी का शव मंगलवार को तीसरे दिन बिना अंतिम संस्कार के कथित प्रेमी के दरवाजे पर पड़ा रहा। शव के सड़ने से दुर्गंध फैलने लगी है, जिससे आसपास के लोगों का वहां ठहरना मुश्किल हो गया है।

Comments are closed.