Bihar: Mini Gun Factory Busted, Husband And Wife Arrested, Large Quantity Of Weapons And Equipment Recovered – Amar Ujala Hindi News Live
नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित आशानगर मोहल्ला में पुलिस ने एक अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, जो किराए के मकान में एक मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक (SP) भारत सोनी ने जानकारी दी कि 26-27 जून की रात को मिली गुप्त सूचना पर सोहसराय थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने राहुल कुमार के घर में छापेमारी की, जहां किरायेदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा (30) और उसकी पत्नी साक्षी (35) रह रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा शारीरिक रूप से दिव्यांग है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी की मदद से लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और बिक्री में लिप्त था। उसका ननिहाल मुंगेर में है, जहाँ से उसने यह गैरकानूनी कारोबार सीखा।

Comments are closed.