Bihar Minister Furious After Seeing Cleanliness System Of Magadh Medical College Hospital In Gaya – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में मौजूद मंत्री प्रेम कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार बुधवार देर रात अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। वहीं, अस्पताल के सफाई व्यवस्था और जलजमाव देख कर भड़क गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अस्पताल प्रशासन को सफाई और जलजमाव को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा, अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों और दवा की कमी नहीं है। लेकिन अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह ठीक नहीं है, जल्द ही अस्पताल के अधीक्षक से वार्ता कर व्यवस्था को और ठीक करने का निर्देश दिया जाएगा। ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर व्यवस्था मिल सके।
निगम की लापरवाही के कारण शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा
वहीं, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है। यही कारण है कि हर दिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज एक ही परिवार के तीन सदस्य डेंगू के चपेट में आ गए हैं। यह चिंता का विषय है। निगम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ फॉगिंग और दवा का छिड़काव करना चाहिए।
डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 175
वहीं, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 175 पहुंच गया है। फिलहाल, डेंगू मरीजों के लिए अस्पताल में बनाए गए स्पेशल वार्ड में 20 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Comments are closed.