Bihar Minister Sunil Kumar Visits Bihar Forestry College In Munger Talks To Students About College Problems – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 26, 2025 0 यह भी पढ़ें राशिफल: आज बुधादित्य राजयोग चमकाएगा 5 राशियों की किस्मत,… Nov 28, 2024 International Film Festival: Himachali Cinema Can Emerge By… Jun 29, 2024 मुंगेर जिले में एक दिवसीय दौरे पर बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर सुनील कुमार पहली बिहार के वानिकी महाविद्यालय सह शोध संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने महाविद्यालय के कैंपस में वृक्षारोपण किया। उसके बाद वे महाविद्यालय के ऑडिटोरियम पहुंचे।महाविद्यालय के छात्राओं और प्राचार्य ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सूना और उनसे बात की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा कि जो भी पढ़ाई करता है, ये सोच कर करता है कि आगे भविष्य क्या होगा। इसलिए सरकार की चिंता आपके ऊपर है और इसका समाधान निकालने के लिए हम अपने विभाग की और निश्चित रूप से प्रयास करेंगे। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा, महाविद्यालय के छात्राओं की समस्याओ को जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज में 68 छात्र हैं और पांच छात्र पर एक शिक्षक हैं। यह भी पढ़ें: शराब माफियाओं ने बौखलाहट में पुलिस थाने पर किया हमला, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल उन्होंने आगे कहा कि जो भी समस्या है, वह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी और सरकार द्वारा छात्राओं को पढ़ने के लिए पूरी व्यवस्था दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि महाविद्यालय खर्च के लिए सरकार पैसे देती है, लेकिन आदेश नहीं मिलने के कारण कॉलेज मैनेजेंट द्वारा खर्च नहीं की गई। इसको लेकर मौखिक और लिखित रूप में हम महाविद्यालय के अधिकारियों को कह दिए। जल्द ही कॉलेज द्वारा छात्राओं के ऊपर खर्च किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के सवाल पर मंत्री ने कहा कि आतंकवाद प्रायोजित है और हमारे देश का एक-एक खून का कतरा-कतरा का बदला हमारी सरकार लेने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार है, बिना बदला लिए हम लोग छोड़ने वाले नहीं हैं। लेकिन चिंता की बात है कि हिंदुस्तान में रहकर लोग आंतकवादी का साथ देते हैं, यह चिंता का विषय है। यह भी पढ़ें: सक्षमता परीक्षा की तिथि घोषित, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताई तारीख 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा, 1990 से 2005 तक के शासनकाल का बिहार गड्डों, अंधकार, अराजकता, बलात्कार और गुंडों का बिहार था। साल 2025 में जब बिहार में पहली बार एनडीए की सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी, तब से लेकर आज तक हम लोगों ने जो काम किया है, वह काम सब लोगों को पता है। आज बिहार में सड़कों का जाल बिछ गया है। 24 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की सड़कें अन्य राज्यों से अच्छी हैं और देश में प्रगति करने वाला राज्य है तो बिहार है। इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार, मुंगेर वन प्रमंडल पदाधिकारी अम्ब्रिष कुमार मल्ल महाविद्यालय डीन डॉक्टर मिजाउल हक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। Source link Like0 Dislike0 26429100cookie-checkBihar Minister Sunil Kumar Visits Bihar Forestry College In Munger Talks To Students About College Problems – Amar Ujala Hindi News Liveyes