Bihar: Mukesh Sharma Of Saran Selected For National Workshop Under Nep 2020, Development Of Indian Culture – Amar Ujala Hindi News Live

कार्यशाला में व्याख्यान देते शिक्षक मुकेश शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) दिल्ली में आयोजित 20 दिवसीय कार्यशाला में सारण जिले के शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा का चयन हुआ है। यह कार्यशाला 28 जनवरी को खत्म होगी। बिहार से इस कार्यशाला के लिए चुने गए 10 शिक्षकों में सारण जिले के अमनौर प्रखंड के सलखुआ गांव स्थित मिडिल स्कूल मध्य के शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा शामिल हैं। उनके चयन से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे सारण जिले के शिक्षकों और शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है।

Comments are closed.