Bihar Nal Jal Yojna Is Not Just Scheme It Is National Resolve Said Phed Chief Secretary In Workshop Of Aga Ngo – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 17, 2025 यह भी पढ़ें Queen Durgavati’s Family Deity Mother Bhadrakali Is… Oct 7, 2024 Supaul News: नेपाल के बुजुर्ग की ट्रक से कुचल कर मौत; दामाद… Dec 16, 2024 राज्य में गहराते पेयजल संकट और हर घर नल का जल योजना को जमीन पर प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रन विभाग, मनरेगा और दूसरे संबंधित विभाग के सीनियर अधिकारी और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कार्यशाला की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रन विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने की। प्रधान सचिव पंकज कुमार ने पेयजल संकट के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की बात कही। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भी अलग-अलग विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जन तक पहुंचाना था। यह भी पढ़ें: एनडीए में जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने यह क्या कहा? डिप्टी सीएम की कुर्सी पर भी बोले VIP प्रमुख नल से हर घर स्वच्छ जल कार्यशाला को संबोधित करते हुए पंकज कुमार ने कहा, देश में पेयजल संकट सबसे बड़ी चुनौती है। नल जल योजना से राज्य के हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक योजना नहीं है। बल्कि हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित जल उपलब्ध कराने का राष्ट्रीय संकल्प है। पंकज कुमार ने कहा, इसके लिए पीएचईडी, मनरेगा और अन्य विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। भू-जल स्तर में गिरावट को लेकर चर्चा आगा की ओर से आयोजित कार्यशाला में भू-जल स्तर में लगातार गिरावट को लेकर चर्चा हुई। गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा, देश के कई हिस्सों में भूजल पर ज्यादा निर्भरता की वजह से जलस्तर तेजी से गिरा है। उन्होंने वर्षा जल संचयन, भूजल रिचार्ज, जल संरक्षण उपायों को ग्रामीण योजनाओं से जोड़ना जैसे कुछ समाधान बताए। जबकि प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सुझाव दिया कि मनरेगा के तहत तालाब, चेक डैम और जल संरचनाओं के निर्माण की गति बढ़ाई जाए। यह भी पढ़ें: जीवेश मिश्रा बोले- राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को दिया 440 वोल्ट का झटका, CM दावेदारी पर साधी चुप्पी पेयजल संकट एक सामूहिक चुनौती पंकज कुमार ने कार्यशाला के समापन सत्र में सभी हितधारकों से अपील की कि वे जल संरक्षण और प्रबंधन के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसका समाधान सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इस दिशा में सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया। Source link Like0 Dislike0 25891700cookie-checkBihar Nal Jal Yojna Is Not Just Scheme It Is National Resolve Said Phed Chief Secretary In Workshop Of Aga Ngo – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.