Bihar: Nepali Businessman Murdered In Motihari, Had Come To Perform Shraddha Of His Father, Criminals Shot Him – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी में एक व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने उन्हें नजदीक से दो गोली मारी। गोली लगते ही व्यवसायी जमीन पर गिर गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
Trending Videos
अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है
बताया जा रहा है कि पीपरा थाना क्षेत्र के बेदिबन मधुबन इलाके में नेपाल से एक व्यवसायी अपने पिता का श्राद्ध करवाने आए थे। इसी दौरान अपराधी वहां पहुंची और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि एक व्यवसायी की हत्या हुई है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
एक दिन पहले पिता का दाह संस्कार हुआ था
मृतक की पहचान नेपाल के काठमांडू के प्रसिद्ध व्यवसाई 50 वर्षीय रामायण साह के रूप में हुई। काठमांडू में ही वह अपना कारोबार करते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता के श्राद्ध कार्य के दिन रामायण साह की भी मौत हो जाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोंचा था। पिता का कल दाह संस्कार हुआ था और एक दिन बाद बेटे को अपराधियों ने मौत की निंद सुला दी।
नेपाल में ही चल रही थी किसी से दुश्मनी
परिजनों का कहना है कि अपने भतीजे के साथ स्कूटी से गांव में निकले थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उनके नजदीक आकर दो गोली मार दिया। इससे मौके पर ही व्यवसाई की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और शव को पोस्टमार्टम केलिए मोतिहारी भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि उक्त व्यवसाई का नेपाल मे बड़ा व्यवसाई है और व्यवसाई को लेकर किसी से इनकी दुश्मनी चल रही थी और वह इनकी हत्या के फिराक मे लगा हुआ था। व्यवसाई मोतिहारी आए आया तो बिहार के शूटर के बल पर इसकी हत्या करा दी गई। पिपरा थानाध्यक्ष कुमार ने बताया की हत्या के कारणों का शीघ्र ही खुलासा होगा। अपराधियों की तलाश में छापामारी चल रही है।

Comments are closed.