Bihar: New Turn In Siwan Politics; Famous Khan Brothers Join Ljp, Chirag Paswan Gives Them A Warm Welcome – Amar Ujala Hindi News Live

खान ब्रदर्स ने किया चिराग पासवान का भव्य स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कड़ाके की ठंड के बीच सीवान की राजनीति ने गर्मी पकड़ ली है। चर्चित खान ब्रदर्स अयूब खान और रईस खान ने बुधवार 15 जनवरी को लोजपा (रामविलास) का दामन थाम लिया। लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सहूलि गांव बुलाकर दोनों भाइयों ने पार्टी में शामिल होने का औपचारिक एलान किया। इस मौके पर चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्हें चांदी जैसा दिखने वाला मुकुट पहनाया गया और तलवार भेंट की गई।

Comments are closed.