Bihar News :नालंदा में सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत; मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला – Bihar News: Road Accident In Nalanda, Death Of Father And Son; Speeding Vehicle Crushed Both

दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल पहुंचे परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले थे। कुछ दूर आगे निकले ही थे कि अचानक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को कुचला दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के भागन बीघा ओपी अंतर्गत बबूर बन्ना सब्जी मंडी के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोग हंगामा करने लगे। उनका कहना है कि इस रोड पर सुबह गाड़ियों की स्पीड पर लगाम लगाने की जरूरत है। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं।
वाहन चालक की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस लग गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र रविवार सुबह टहलने के लिए निकले थे, इसी दौरान दोनों तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद वाहन लेकर ड्राइवर फरार हो गया। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। गाड़ियों के स्पीड पर लगाम लगे, इसके लिए उचित कदम उठाए जा रहा है।
खेती-बाड़ी करते थे संतोष, पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़
मरने वालों की पहचान खाजे एतवारसराय गांव निवासी अवधेश प्रसाद के (45) वर्षीय पुत्र संतोष कुमार एवं संतोष कुमार के (20) वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। संतोष कुमार के भाई ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र मॉर्निंग हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। तभी बबूर बन्ना सब्जी मंडी के आगे जानबूझकर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा उन लोगों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों का कहना है कि संतोष कुमार खेती बाड़ी का काम करते थे। घर में पति पत्नी अलावे एक बेटा ही था। जिनमें दो की अबतक मौत हो चुकी है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Comments are closed.