Bihar News :अपराधियों ने किराना व्यवसाई को भूना, इलाज के दौरान हुई मौत – Bihar News : Criminals Shot A Grocery Businessman In Muzaffarpur.

इलाज के दौरान छानबीन करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसाई को गोली से भून दिया। स्थानीय लोगों ने आननफानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
दूकान पर बनाया निशाना
घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर का है। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सहबाजपुर के पंचायत भवन के पास राहुल की किराना की दूकान है। वह दुकान से बाहर निकला, तभी एक बाइक से दो अपराधी पहुंचे और उसे देखते ही दनादन उस पर फायरिंग करने लगे। राहुल को पांच गोली लगी है। दो गोली हाथ में और तीन पीठ में लगी है। हाथ में एक गोली लगकर निकल गई थी। बाकी गोली उसके शरीर में ही फंसा हुआ था। आननफानन में उसे स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
10 वर्षों से चलाता है दुकान
मृतक के भाई धीरज का कहना है कि शहबाजपुर के सामुदायिक भवन के पास राहुल कुमार पिछले 10 वर्षों से किराना का दुकान चलाता हैं। उसके पिता भोलानाथ झा पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। जख्मी का दो वर्ष पहले शादी हुआ था। करीब साल भर के उसके एक बेटा भी है। उसका किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं था।
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार और कांटी थानेदार संजय सिंह ने बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पुछताछ की। सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह और टाउन डीएसपी राघव दयाल भी घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की। अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पूर्व के विवाद को भी खंगाला जा रहा है। इसका एक भाई अपराधिक चरित्र का है। वर्तमान में वह हथौड़ी के किसी कांड में जेल में बंद है। पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि उसके भाई के कारण इसको तो गोली नहीं मारी गई है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

Comments are closed.