Bihar News :इस गांव से एक साथ तीन सगी बहनें गायब, पिता ने कहा नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया गया है अपहरण – Bihar News: Three Real Sisters Kidnapped Together On The Pretext Of Getting Jobs In Bhagalpur

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मामला भागलपुर जिला के नवगछिया अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक ( कालिंदीनगर) का है। लड़की की मां का कहना है कि मेरी बेटी 16 जून के अहले सुबह से गायब है। उनका कहना है कि गांव के ही रजनीकांत नामक युवक ने यह काम किया है। उन्होंने रजनीकांत पर अपनी तीन बेटियों के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि रजनीकांत कुमार ने मेरी बेटियों को प्रेम जाल में फंसा कर शहर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीनों को अगवा कर लिया है।

Comments are closed.