Bihar News :कोबरा ने बेटे को डंसा तो सांप को पकड़ अस्पताल पहुंचे पिता, डॉक्टर से कहा- जल्दी इलाज कीजिए – Bihar News: Cobra Bit The Son In Samastipur, The Father Caught The Snake And Reached The Hospital, Doctors

सर्पदंश के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर में युवक को ब्लैक कोबरा सांप ने डंस लिया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि सांप के डंसने के बाद युवक के पिता ने सांप को ही पकड़ लिया और उसे लेकर बेटे के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए। पिता ने डॉक्टर से कहा कि इसी सांप ने मेरे बेटो को काटा है जल्दी इसका इलाज कीजिए। सांप को देखने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी घबरा गए। इसके बाद डॉक्टर ने युवक को 8 वॉयल स्नेक बाइक इंजेक्शन दिया। इसके बाद युवक की हालत ठीक हुई। फिलहाल वह डॉक्टर की निगरानी में है। डॉक्टर ने कहा कि वह खतरे से बाहर है।
अमन के बाएं पैर में सांप ने डंसा
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुआरा रोड स्थित एक मुर्गी फॉर्म के पास की है। पूर्णिया निवासी विनोद लाल दास का पुत्र अमन दास गरूआरा गांव के दिलीप कुमार की मुर्गी फॉर्म पर काम करता है। गुरुवार रात वह अपने डेरा पर खाना बना रहे था। अचानक गैस सिलेंडर खत्म हो गया। वह गैस सिलेंडर लाने के लिए मुर्गी फॉर्म पर गए। उसके साथ उसने पुत्र अमन भी था। सिलेंडर लेने के बाद पिता-पुत्र मोबाइल की रोशनी जला कर लौट रहे थे। इसी दौरान मुर्गी फॉर्म के पास अचानक एक विषैले सांप ने उनके पुत्र अमन के बाएं पैर में डंस लिया। अमन चीखने-चिल्लाने लगा। उनके पिता विनोद ने तुरंत ही मोबाइल की रोशनी में एक डंडे के सहारे सांप को। इसके बाद उसे बोरी में बंद कर दिया।

Comments are closed.