Bihar News :पटना जंक्शन परिसर में सो रहे 4 यात्री को कार ने कुचला; ड्राइवर बोला- नींद में था, अचानक ऐसा हुआ – Bihar News: Car Crushed Passengers Sleeping In Patna Junction Premises; Driver Caught, Grp, Railway Team

पटना जंक्शन पर हादसे के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जंक्शन परिसर में सो रहे चार यात्रियों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इसमें एक की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि प्रतीत होता है कि कार चालक नशे में था। इस कारण उसने सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। वहीं गाड़ी चालक प्रिंस कुमार (19) ने कहा कि उसने शराब नहीं पी है। वह कार में सो रहा था। अचानक गाड़ी स्टार्ट हो गई। इस कारण ऐसा हुआ। फिलहाल जीआपी मामले की जांच कर रही है।
एंबुलेंस नहीं मिला तो ऑटो से पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार आधी रात को ट्रेन पकड़ने के लिए काफी संख्या में यात्री स्टेशन परिसर के बाहर डिवाइडर के पास सो रहे थे। अचानक आधी रात को एक तेज रफ्तार से वहां पहुंची और सो रहे कई लोगों को कुचल डाला। हादसे के बाद यात्रियों के बीच मोहल्ला हंगामा शुरू हो गया। परिसर में घंटों अफरातफरी का माहौल बन गया। कई दिनों से एंबुलेंस के ड्राइवरों की हड़ताल होने के कारण लोग एंबुलेंस को खोजते रहे लेकिन कोई भी गाड़ी वहां उपलब्ध नहीं हो सकी। आननफानन में लोगों ने सभी घायलों को ऑटो की मदद से पास के नर्सिंग होम और कुछ लोगों को पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया।
ट्रेन का इंतजार करते-करते परिसर में ही सो गए यात्री
बताया जा रहा है कि घायल यात्रियों में एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएस थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रूपेश कुमार (35) वर्ष एवं सर्वेश कुमार (42) दोनों सगे भाई हैं और लुधियाना से चलकर पटना पहुंचे थे। इन्हें सीतामढ़ी के लिए गुरुवार की सुबह ट्रेन पकड़ना था। इसी क्रम में आधी रात को हादसा हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि का स्विफ्ट डिजायर के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कार के ड्राइवर का यह मानना है कि गाड़ी गियर में थी और नींद खुलते ही अचानक गाड़ी स्टार्ट हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा छोटी खंगालने में जुट गई है।

Comments are closed.