Bihar News :लालू प्रसाद फिर जा रहे दिल्ली; नाम तो इलाज का है, लेकिन काम क्या हो सकता है- यह भी चर्चा में – Bihar News: Rjd Supremo Lalu Prasad Going To Delhi, Opposition Unity, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Nitish Kumar

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी मंगलवार दोपहर दिल्ली रवाना होने वाले हैं। राजद सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद अपना हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली जा रही है। इधर, चर्चा यह भी है दिल्ली में वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। विपक्षी एकता के संयोजक पद नीतीश कुमार के नाम की पैरवी कर सकते हैं। ताकि मुंबई की बैठक में नीतीश कुमार को I.N.D.I.A. का संयोजक घोषित किया जा सके। हाल के दिनों लालू प्रसाद सियासी पिच पर कापी एक्टिव दिखे हैं। वह फिट भी नजर आ रहे हैं और लगातार पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। पटना और बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी लालू प्रसाद सक्रिय दिखे।
I.N.D.I.A. हर सीट पर आमने-सामने लड़ने की तैयारी में है
इधर, दो दिन पहले छात्र राजद भारत की बैठक में पहुंचे लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि I.N.D.I.A. पूरी मजबूती से लड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा 2024 में 400 सीट जीतने का दावा भी किया था। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. और NDA की लड़ाई में भाजपा का अंत तय है। हमलोग फिर से मुंबई में एक साथ मिलकर बैठकर करेंगे। इतना ही नहीं लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग भारत के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लालू ने कहा कि I.N.D.I.A. हर सीट पर आमने-सामने लड़ने की तैयारी में है। मुबंई में होने वाली अगली बैठक में इसकी प्रक्रिया पर चर्चा होगी।
खबर अपडेट हो रही है…

Comments are closed.