Bihar News :शराब के खिलाफ अभियान चला रही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, होमगार्ड जवान को पीट-पीटकर मार डाला – Bihar Police : Excise Department Team Campaigning Against Liquor In Motihari Attacked, Home Guard Jawan Killed

होमगार्ड जवान की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी में शराब के खिलाफ अभियान चला रही उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने एक होमगार्ड जवान को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक समेत कई थाने की पुलिस गांव पहुंची और भीड़ में शामिल लोगों की पहचान में जुट गई। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर रही है।
उत्पाद विभाग की जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई
घटना झरोखर थाना से महज 600 मीटर दूर झरोखर पूल के पास की है। उत्पाद की टीम दो ASI और छह की संख्या में होम गार्ड जवान के साथ झरोखर पूल के पास पियाकारो की जांच करने पहुंची। इस दौरान आधे घंटे जांच चला था कि उत्पाद पुलिस ने एक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। होम गार्ड के जवान अमर देव ने बताया कि जैसे ही ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि हुई। उसके बाद उसे गाड़ी में बैठा ही रहे थे, तब तक भारी संख्या में ग्रामीण ने झुंड बनाकर उत्पाद टीम पर हमला कर दिया। सभी जान बचाकर भागने लगे। इसमें कई लोगों को चोट आई। भागने के दौरान 55 वर्षीय हृदय नारायण राय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद तब तक पीटते रहे जब तक होमगार्ड जवान की मौत नहीं हो गई।

Comments are closed.