Bihar News :स्कूल वैन में ट्रक ने मारी टक्कर; 11 छात्र-छात्राओं के साथ चार शिक्षिकाएं भी घायल – Accident News : School Van Accident In Siwan District, Bihar News In Hindi Truck-school Van Collision

अस्पताल में इलाजरत स्कूली बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मामला सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप की है। आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.जहां सबका इलाज चल रहा है। एसडीएस पब्लिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद 20 छात्र छात्राओं सहित तीन शिक्षिका उक्त वैन से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद वहां अफरातफरी का महौल हो गया।
शिक्षक समेत दर्जनों छात्र, छात्राएं घायल
घायलों की पहचान शिक्षिका विनिता कुमारी, कविता कुमारी और प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है। इस घटना में मैजिक वैन के चालक और पांच छात्र-छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल छात्र छात्राओं में अनुष्का कुमारी, आशीष कुमार, पलक कुमारी और आयुष कुमार शामिल हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं स्कूल बस चालक तिलेश्वर महतो (60) की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

Comments are closed.