Bihar News :हवलदार छुट्टी लेकर आया था घर, पड़ोसियों ने पीट पीटकर कर ले ली जान,अब सड़क पर बवाल – Bihar News: Bihar Police Constable Was Beaten To Death By Neighbors In Bihar, Had Come Home With Leave

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना बीएमपी 14 में कार्यरत दीपेंद्र कुमार सिंह एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। सुबह घर के समीप टहल रहे थे। तभी पड़ोस के ही कुछ लोगों ने अचानक उनपर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना मुजफ्फरपुर जिला के जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा काली मंदिर के पीछे की है।
सड़क पर मचा बवाल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही दीपेंद्र कुमार सिंह की हत्या से आक्रोशित लोगों ने मोतीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर छपरा काली मंदिर के पास डेड बॉडी को सड़क पर रखकर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया। साथ ही आक्रोशित लोग आगजनी कर जमकर हंगामा किया। इस वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घटनास्थल पर मौजूद कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। जिसके बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगो को समझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजवाया। मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि पीटकर हत्या करने की बात सामने आई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक पुलिस जवान थे। उनके परिजन का बयान दर्ज कराया जा रहा है। परिजन ने पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

Comments are closed.