सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदह गांव में शुक्रवार को तेज आंधी और तूफान ने जमकर कहर बरपाया। इस प्राकृतिक आपदा ने एक परिवार को गहरे सदमे में डूबो दिया, जब एक घर की दीवार गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान समरदह गांव निवासी सूरज प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
