Bihar News: 10-year-old Girl Sleeping At Maternal Grandparents’ House Dies Of Snakebite – Amar Ujala Hindi News Live
खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर मध्य मोरकाही कचहरी टोला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार देर रात ननिहाल में आकर रह रही 10 वर्षीय मेहर कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।
बताया गया कि मेहर कुमारी मूल रूप से महेशखुंट थाना क्षेत्र के विद्यार्थी टोला, खगड़िया की रहने वाली थी और अपने पिता पिंकू कुमार के साथ वहीं रहती थी। कुछ दिनों पहले वह छुट्टियां बिताने अपने ननिहाल आई थी। बुधवार की रात वह अपने नाना सुरेन्द्र यादव के साथ घर के आंगन में सो रही थी, तभी किसी समय उसे सांप ने डस लिया।
परिजनों ने जब उसे बेहोश पाया तो तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेहर की असामयिक मौत से उसके नाना-नानी सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि मेहर अपने नाना-नानी की दुलारी थी और उसकी मौत से वे गहरे सदमे में हैं। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.