Bihar News 16th Finance Commission Arrived In Araria Sangram Panchayat Of Madhubani Officials Inspected – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार राज्य में तीन दिवसीस भ्रमण पर आए 16वें वित्त आयोग का मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर अनुमंडल में परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत अररिया संग्राम पंचायत में आगमन हुआ। 16वें वित्त आयोग सर्वप्रथम मिथिला हाट पहुंचे। जहां विवाह भवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित सभी सदस्यगण और अधिकारियों का मिथिला के परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वागत किया।
