Bihar News: 3 More Suspected Dengue Patients Found In Gopalganj, Total Number Reaches 13; All 3 Referred – Amar Ujala Hindi News Live

भोरे बढ़ रहे डेंगू के मरीज
– फोटो : amarujala
विस्तार
गोपालगंज के भोरे में डेंगू काफी तेजी से पांव पसार रहा है। फॉगिंग के बाद भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को हुई जांच में डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज पाए गए। तीनों को गोपालगंज रेफर कर दिया गया। तीन मरीज मिलने के बाद अब भोरे में मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इससे पहले तीन और मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जबकि भोरे थाना के सात पुलिसकर्मियों को डेंगू ग्रसित बताया गया था। हालांकि एलिजा जांच की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। वहीं, दूसरी तरफ निजी क्लीनिक भी ऐसे मरीजों से भरे पड़े हैं।
भोरे में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू
जानकारी के मुताबिक, भोरे में डेंगू के मच्छर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसका नतीजा है कि अभी तक कुल 13 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिनमें भोरे थाना के सात लोग हैं। पूरा मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की पहल पर फॉगिंग का कार्य शुरू कराया गया। लेकिन उसके बाद भी मरीज के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि इससे पहले जिन मरीजों की एनएस 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी एलिजा रिपोर्ट अब तक नहीं आ पाई है।
मीडिया में डेंगू की खबर प्रकाशित होने के बाद भोरे रेफरल अस्पताल में जांच की प्रक्रिया में तेजी लाई गई। सोमवार को अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिनमें तीन लोगों की एनएस 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें भोरे की माया देवी, उमेश कुमार और राम प्रसाद भगत शामिल हैं। इन तीनों को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर किया गया है।
साफ पानी में पनपता है डेंगू का मच्छर
डेंगू का लारवा साफ पानी में ही पनपता है। इस संबंध में अस्पताल के डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि डेंगू का इलाज उसका बचाव है। अगर आप अपने घरों के आसपास पानी को जमा नहीं होने देंगे, गंदगी नहीं रहने दें, तो डेंगू के मच्छर नहीं बन पाएंगे। अगर डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में उसका इलाज है। उन्होंने कहा कि आम लोग अपने घरों के आसपास ध्यान दें कि पानी जमा न हो, कूलर में अगर पानी रखा है तो उसे समय-समय पर बदलते रहे या खाली कर दें।
वहीं, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिशु कुमार ने बताया कि तीन मरीजों की एनएस 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उन्हें गोपालगंज रेफर किया गया है।

Comments are closed.