Bihar News: 50 Year Old Middle-aged Murdered In Saharsa, Dead Body Recovered; Police Engaged In Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Saharsa News: सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैठ मुसहरी पंचायत के इजमाइल संथाली टोला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शुक्रवार की देर रात 50 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने शख्स के दोनों पैर को काट कर शव को जला दिया। शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी। हालांकि, घटनास्थल पर काफी छानबीन के बाद पुलिस को एक मोबाइल मिला, जिसके बाद मृतक मृतक की पहचान इजमाइल संथाली टोला वार्ड 6 निवासी देवन टुडू के पुत्र जेठा टुडु के रूप में की गई।

Comments are closed.