
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बरसोनी टोल टैक्स के पास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जाचं शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 50 वर्षीय मो. कामिल के रूप में हुई है। कामिल डगरूआ के चमुआ गांव के निवासी थे और पूर्णिया सिटी स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में काम करते थे। हादसे के समय वह अपने घर से प्लाई फैक्ट्री जा रहे थे। इस दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया।
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिवार में मातम छा गया है।
डगरूआ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि ट्रक को जब्त कर आरोपी ड्राइवर की तलाश की तलाश की जा रही है।

Comments are closed.