
आक्रोशित लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र का है, जहां सियालडांगा चौक के पास NH 327 ई नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है साथ ही बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, मगर तबतक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
मृतक की पहचान सूर्यमोहन सिंह के रूप में हुई है। जो बड़ाबंगला गांव का रहनेवाला है। मृतक के चार बच्चे है, जिनके सिर से अब बाप का साया उठ गया है। मृतक अपने घर से ठाकुरगंज नगर पंचायत जा रहा था, इसी क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में मातम पसरा हुआ है, साथ ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
इधर मौके पर कुर्लीकोर्ट थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। जहां थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है, साथ ही घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने NH को घंटों तक जाम रखा।

Comments are closed.