Bihar News: A Tata Magic Caught Fire On Muzaffarpur-patna Nh-22, Driver Saved His Life By Jumping – Amar Ujala Hindi News Live
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के अकरहा पुल के पास सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटना की ओर जा रही एक टाटा मैजिक पिकअप में अचानक आग लग गई। घटना मुजफ्फरपुर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 (NH-22) की है, जहां चलती गाड़ी में आग लगने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
