Bihar News: A Woman Reached The Ssp Office In Darbhanga To Protest, Requesting To Find Her Husband: Police – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:बच्चों के साथ धरना देने एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला, कहा
दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर से 9 जनवरी से लापता मनीष यादव की तलाश पुलिस तीन महीने बाद भी नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं दरभंगा पुलिस अबतक एक भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है। सदर थाना की कार्यशैली से परेशान मनीष की पत्नी सलेखा देवी अपने बच्चों के साथ लगातार जिले के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से मिलकर बरामदगी की गुहार लगा रही है। परेशान मनीष यादव की पत्नी ने कहा को अब वह एसएसपी कार्यालय पर अपने तीनो बच्चों के साथ धरना पर बैठेगी।
