Bihar News: A Young Man Died During Treatment In Begusarai, Family Members Created A Ruckus In Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में हंगामा करते मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद उक्त युवक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान परिजनों ने एक नर्स और वहां मौजूद गार्ड को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पिछले चार दिन से ठाकुरीचक निवासी प्रियांशु कुमार एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि प्रियांशु ठीक-ठाक था। आज अचानक गलत तरीके से इंजेक्शन देने के बाद उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे इमरजेंसी में ले गए। लगातार सभी लोगों से इलाज करने की गुहार लगाते रहे। लेकिन इसके बावजूद भी सदर अस्पताल में मौजूद नर्स और डॉक्टर ने उसका इलाज नहीं किया, जिस कारण से उसकी मौत हो गई।
इसके बाद प्रियांशु की मौत से गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया। जैसे ही सदर अस्पताल में बवाल शुरू हुआ, वैसे ही डॉक्टर-नर्स चैंबर छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से प्रियांशु का इलाज किया गया, जिसके कारण से उसकी मौत हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी है। सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Comments are closed.