Bihar News : A Young Man Died Poisonous Liquor In Saran Chhapra Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

इसी थाना क्षेत्र का है मामला
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के सारण जिले से जहरीले शराब पीने से मौत का सिलसिला शुरू होने के बाद सीवान सहित राज्य के कई अन्य जिलों में मौत का मातम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि सारण जिले में मौत का मातम दो-चार दिनों के लिए थम सा गया था, लेकिन एक बार फिर जहरीले शराब पीने के कारण पटना के पीएमसीएच में इलाजरत एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राहिमपुर चक्रपान गांव निवासी आलम अंसारी के पुत्र मुमताज अंसारी (30) के रूप में हुई है।
जहरीली शराब पीने से एक और मौत
सारण जिले में जहरीले शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 17 हो गई है, जिसमें मशरक प्रखंड में 13, पानापुर में 2, जबकि मढ़ौरा थाना क्षेत्र में 2 लोगों की मौत जहरीले शराब पीने से हो चुकी है। जहरीले शराब पीने से बीमार मुमताज अंसारी का पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जहां मुमताज ज़िंदगी की जंग हार गया। मृतक मुमताज का शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मुमताज के पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। वही मां और पिता का हाल बेहाल है। हालांकि अभी भी लगभग एक दर्जन व्यक्तियों का इलाज पटना स्थित पीएमसीएच सहित कई अन्य निजी अस्पताल तथा दिल्ली में इलाज चल रहा है। इसमें कई बीमार युवक जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं।
कई युवकों की जा चुकी है आँखों की रौशनी
वहीं दूसरी तरफ मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी व राजापट्टी रेलवे ढाला के पास चाट और भुंजा का ठेला लगा कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मिठाई लाल का पुत्र टुनटुन लाल प्रसाद (25) की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। हालांकि पुलिस के डर से परिजन शव का पोस्टमार्टम नही कराए और जल्दबाजी में शव को श्मशान घाट ले जाकर जला दिया था। वहीं दर्जनों बीमार युवक अपने आंखों की रौशनी गंवा चुके हैं। उसमें मशरख थाना क्षेत्र के जजौली पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह भी पटना पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं, जबकि राकेश यादव के पुत्र अजीत यादव का इलाज दिल्ली में होने की बात बतायी जा रही है।
सारण में कुल 14 मौत लेकिन सरकाररी फाइल में मात्र 7
सारण जिले में जहरीले शराब पीने से मशरक प्रखंड क्षेत्र में अभी तक कुल 14 लोगो की मौत हो चुकी है। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मात्र 7 व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि की गयी है। उधर मौत के तांडव से नशा करने वाले लोगो में डर के साथ दहशत व्याप्त है। क्षेत्र में पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिख रहा है। अभी भी पुलिस प्रशासन छापामारी अभियान चला रही है। हालांकि विगत दिनों सारण के पुलिस उप महानिरीक्षक निलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के समक्ष अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि जहरीले शराब कांड में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलांतर्गत भाटपार रानी निवासी महेश गुप्ता और सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरुषोतिपुर गांव से स्थानीय डीलर दीपक चौधरी सहित कई अन्य की गिरफ्तारी कर ली गई है। हालांकि इस मामले में जनता बाजार और मशरख थाने के थानाध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारियों को सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा निलंबित किया जा चुका है।

Comments are closed.