Bihar News: Accident In Jethuli, Patna, One Dead; People Created Ruckus On The Road In Protest – Amar Ujala Hindi News Live
आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के जेठुली गांव में रविवार को तेज रफ्तार से जा रही ईंट लदी ट्रैक्टर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसी क्रम में तेज रफ्तार से भगाने के दौरान ट्रैक्टर ने एक कार में टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पटना बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
ट्रैक्टर ड्राइवर तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह जेटली गांव के सकल दास (65) चाय पीने के लिए एक चाय की दुकान के नजदीक जा रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने शक्ल दास को कुचल डाला। इस हादसे में सकल दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा। भागने के क्रम में सड़क के बाएं तरफ एक कार में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर ड्राइवर और नियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराते ही ट्रैक्टर का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नदी थाने को दी। सूचना मिलते ही नदी थाने की पुलिस के साथ-साथ दीदारगंज, फतुहा थाने के पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने जाम खत्म किया। घटना की जानकारी देते हुए नदी थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि शक्ल दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दी गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।

Comments are closed.