Bihar News : Action Against Bihar Government Female Officer Saroj Paswan Katihar Bihar Sekhpura – Amar Ujala Hindi News Live

महिला अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार सरकार की एक महिला पदाधिकारी पर राज्य बाल संरक्षण समिति, पटना ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत विभाग ने उक्त महिला अधिकारी का न सिर्फ वेतन रोक दिया है बल्कि उसके करतूत को देखते हुए उससे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग भी कर दी है। महिला फिलहाल शेखपुरा जिला में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण विभाग में पदस्थापित सरोज पासवान है और मामला कटिहार जिला से जुड़ा है।

Comments are closed.