Bihar News: Actors Vicky Kaushal, Litti Chokha, Chhaava Reached Patna, Film Updates, Entertainment News – Amar Ujala Hindi News Live

पटना में विक्की कौशल ने लिट्टी चोखा की खूब तारीफ की।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल शनिवार दोपहर पटना पहुंचे। स्टार को देखकर बिहार में उनके फैंस झूम उठे। विक्की कौशल ने फैंस का धन्यवाद देते हुए कहा कि पटना वालों आपने तो गरदा उड़ा दिया। उन्होंने लिट्टी चोखा की जमकर तारीफ की। पटना में बाकरगंज स्थित मोना 70 मिमी सिनेमाज़ में आयोजित प्रेस मीट के दौरान कहा कि बिहार का स्वाद लिट्टी चोखा में ही है। विक्की ने कहा कि मैं दूसरी बार बिहार आया हूँ, और सच कहूं तो बिहार आकर सबसे पहले यदि किसी चीज़ का ख्याल आता है, तो वह है लिट्टी-चोखा। मुझे इसका स्वाद बेहद पसंद है। मैंने अपनी टीम से खासतौर पर कहा था कि छावा फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ और करें या न करें, लेकिन लिट्टी-चोखा जरूर खाएंगे।

Comments are closed.