Bihar News : All-india-civil-services-music-dance-short-play-competition-2024-25 Patna Mega Event Today – Amar Ujala Hindi News Live

पटना में आज से तीन मार्च तक आयोजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के सहयोग से बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में इस बार पटना में ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता मंगलवार 25 फरवरी से शुरू होगी और 03 मार्च 2025 तक चलेगी। राजवंशीनगर स्थित उर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता के लिए देशभर से 750 कलाकार पटना पहुंच चुके हैं।

Comments are closed.