Bihar News: Anti Paper Leak Bill In Assembly; Punishment, Bihar Public Exam; Nitish Kumar, Nda, Jdu – Amar Ujala Hindi News Live

बिहार विधानसभा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार आज एंटी पेपरलीक विधेयक पास होगा। नीतीश सरकार पेपरलीक को सीरियस क्राइम घोषित कर रही है। दोषी पाए जाने वालों पर नॉन बेलेवल घाराएं लगेंगी। इतना ही नहीं तीन से 10 साल तक की सजा और 10 लाख से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। यह कानून बिहार सरकार की ओर से ली जाने वाली सारी परीक्षाओं पर लागू होगा। दरअसल, बिहार सरकार पेपर लीक को घोषित करने जा रही है। पेपरलीक करने वालों पर नॉन बेलेवल धाराएं लगेंगी। तीन से लेकर 10 साल तक की सजा होगी और 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक जुर्माना लगेगा।
Trending Videos
खबर अपडेट हो ही है…

Comments are closed.