Bihar News: Attackers Attacked Two Brothers With A Sword After Raiding Their Shop – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 6, 2025 यह भी पढ़ें Dausa News: In The Assembly, Mla Bhagchand Tankada Advocated… Jul 16, 2024 Up Breaking News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News… Sep 30, 2024 सिवान जिले के महाराजगंज नगर स्थित काजी बाजार में शुक्रवार की देर शाम एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान पर हमला कर दो सगे भाइयों को तलवार और धारदार हथियार से बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मृतक की पहचान रितेश पटवा के रूप में हुई है, जबकि घायल विकास पटवा को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। दोनों भाई महाराजगंज के नोनियाडीह मोहल्ले के निवासी और स्वर्गीय कन्हैया पटवा के पुत्र बताए जा रहे हैं। अचानक हमला, किसी को संभलने का नहीं मिला मौका बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने अचानक तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। दोनों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया। हमले में रितेश की स्थिति गंभीर होने पर उसे सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, विकास का एक हाथ काट दिया गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पढ़ें: मानसून में अब पटना को नहीं सताएगा जलजमाव, मिल रही है स्थायी राहत; जानें कैसे? परिजन और पुलिस की गैरमौजूदगी बनी बाधा घायल विकास पटवा को जब पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, तब मौके पर न तो परिवार के सदस्य मौजूद थे और न ही पुलिस का कोई सहयोग मिला। ऐसे में उसे पटना ले जाने के लिए कोई भी तैयार नहीं हो रहा था। घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। Source link Like0 Dislike0 28438900cookie-checkBihar News: Attackers Attacked Two Brothers With A Sword After Raiding Their Shop – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.