Bihar News Attempt To Rob Sub Post Office In Broad Daylight In Purnia One Criminal Arrested With Weapon – Amar Ujala Hindi News Live
पूर्णिया के एक उप डाकघर में नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की कोशिश की। हालांकि, डाकघर के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने डाक कर्मियों द्वारा पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी अमला टोला स्थित उप डाकघर में घटी है। पकड़ा अपराधी कोढ़ा थाना क्षेत्र के अभिषेक सिंह के रूप में की गई।
