Bihar News : Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Make India A Hindu Nation India Gaya News Patna – Amar Ujala Hindi News Live – Bageshwar Baba :पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार में बोले

बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने अपनी राय जाहिर करते हुए साफ शब्दों में इसके लिए दलील भी दी कि बहन-बेटी को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार के गया में अपने अनुयायियों के बीच सनातन धर्म को लेकर विस्तार से बातचीत करते हुए हिंदू राष्ट्र की जरूरत का मुद्दा उठाया।
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे गया
दरअसल इन दिनों भगवान विष्णु की नगरी मोक्ष धाम गयाजी में पितृपक्ष मेला के दौरान बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी अपने 200 अनुयायियों के साथ गया जी पहुंचे हैं। बोधगया में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शनिवार को राजनीतिक प्रश्नों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे हमारा कोई संबंध नहीं है। जब तक हिंदुओ में आपसी मतभेद को नहीं मिटाएंगे, ऊंच–नीच और छुआ–छूत को दूर नहीं करेंगे, तब तक कुछ नहीं होने वाला है।
राम के राष्ट्र में राम की बात करना असंभव नहीं
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिन्दुओं को जगाने के लिए हम गांव-गांव तक जायेंगे और सबको गले लगाएंगे। हम सभी धर्माचार्यों और संतो के साथ बैठेंगे और प्रार्थना करेंगे। इन सारी अवधारणाओं को त्याग कर सड़क पर गांवो तक जाना पड़ेगा। जो हम तक नही पहुंच पाते हैं, उसके पास हम खुद पहुंचेंगे। मैं इसी की तैयारी कर रहा हूं। भारत को सनातनी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संभव है। राम के राष्ट्र में राम की बात करना यह कौन सा असंभव है।
बहन–बेटी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देशवासी बहन–बेटी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। अगर भारत को बांग्लादेश नही बनाना चाहते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र चाहिए।अभी हिंदुओ की स्थिति ठीक नहीं है। बेटी अभी जो महालक्ष्मी के साथ, निर्भया कांड, पाल घर के संतो को पीटा गया। लोगों ने रामचरित मानस को जलाया। बंगाल में आप सनातन धर्म का प्रचार नही कर सकते है। इन सब परिस्थितियों को देखकर हिंदुओ को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोई वीआईपी भक्त नहीं है, जो 200 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वह बागेश्वर धाम से आए है। सभी भक्त सामान्य है। उन्होंने कहा कि हमसे मिलने का कोई रजिस्ट्रेशन नही होता है। बिहार में जल्द सार्वजनिक रूप से आम भक्तो के लिए दरबार और कथा का आयोजन करेंगे। वहीं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बोधगया प्रवास स्थल पर बने भव्य पंडाल में अपने अनुयायियों के साथ पुरखों का पिंडदान किया। उसके बाद भागवत कथा की।

Comments are closed.