Bihar News: Bahujan Samajwadi Party Chief Mayawati Targeted Nitish Government: Muzaffarpur Case, Social Media – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार के मुजफ्फरपुर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और मौत मामले में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। विपक्ष के नेता लगातार इस मामले पर नीतीश सरकार पर दबाव बना रहे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भी प्रदर्शन किया। अब बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछा कि बिहार कब बदलेगा? बसपा प्रमुख ने पूछा कि बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म व उसे चाकू से गोद कर मारने तथा फिर पटना अस्पताल में उसके इलाज में देरी/ लापरवाही से हुई मौत की ताजा घटना राज्य की भी बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण, जो अति-निन्दनीय एवं चिन्तनीय। बिहार कब बदलेगा?

Comments are closed.