बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक फर्जी एडीएम को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
Trending Videos
मामला जिले के रामनगर का है, जहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का अपर जिला मजिस्ट्रेट बता रहा था। वह मारुति वैगनआर कार पर ‘भारत सरकार’ और ‘अपर मजिस्ट्रेट’ का बोर्ड लगाकर घूम रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले मोतिहारी में बीएचसीओ, फिर मुजफ्फरपुर में बीडीओ और फिर एडीएम के पद पर कार्यरत था। युवक ने दावा किया कि वह 18 जून 2025 को लखीमपुर खीरी में एडीएम के पद पर ज्वाइन करने वाला था।
युवक की पहचान मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के जयशंकर कुमार झा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने कई फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र तैयार कर रखे हैं। वह कभी किसी सरकारी पद पर नियुक्त ही नहीं हुआ है।
फर्जी एडीएम जयशंकर पहले एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा और वहां एएसपी से मिलने की कोशिश की। इसके बाद वह रामनगर थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष ललन कुमार से गांव जाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग की। उसकी बातों पर थानेदार को शक हुआ। उससे पहचान पत्र मांगा गया तो उसने एडीएम का फर्जी आईडी कार्ड दिखाया। जांच में यह भी पता चला कि कार उसके पिता अभय झा के नाम पर है। अभय झा हरिनगर शुगर मिल में काम करते हैं।
थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और युवक से पूछताछ की जा रही है। सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। आरोपी के और भी सिंडिकेट हो सकते हैं।
Comments are closed.