Bihar News : Bhojpur Dm Ordered To Arrested The Broker, Bihar Police Fir Lodged Against Revenue Employee – Amar Ujala Hindi News Live

भोजपुर डीएम और दायें आरोपी बिचौलिया उमेश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के भोजपुर में डीएम राजकुमार ने पूर्व में मिले शिकायत पर मंगलवार को सदर प्रखंड में पहुंच कर राजस्व कर्मचारी के कार्यालय से एक बिचौलिया उमेश कुमार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। डीएम के औचक निरीक्षण से पूरे ब्लॉक में कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया। गिरफ्तार उमेश कुमार सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी का बिचौलिया बताया जाता है। उमेश कुमार ब्लॉक के पीछे बने कर्मचारी आवास में अपना ऑफिस चलाता है। उमेश कुमार उसी में रहता है और राजस्व कर्मचारी का कागजात से संबंधित कामकाज करता था। 70 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज करने के एवज में उमेश कुमार ने जमीन मालिक से 30 हजार रुपया की मांग की थी। विगत शुक्रवार को जमीन मालिक रितेश कुमार गुप्ता ने इस बात की जानकारी डीएम को दी। डीएम मंगलवार को अचानक सदर प्रखण्ड पहुंचे और राजस्व कर्मचारी के बिचौलिए उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।डीएम ने सीओ को आदेश दिया कि इस पर प्राथमिकी दर्ज करवाये।

Comments are closed.