Bihar News: Big Action By Ed In Bodh Gaya, Raid At Tathagata Hotel, Panic Among Locals And Businessmen – Amar Ujala Hindi News Live

तथागत होटल में ईडी ने की छापामारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के गया जिले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। यहां बोधगया में स्थित तथागत होटल पर ईडी ने छापामारी की। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे तीन गाड़ियों में सवार ईडी के छह से अधिक अधिकारी होटल पहुंचे और जांच शुरू की। इस कार्रवाई से बोधगया के स्थानीय लोग और होटल व्यवसायी सकते में हैं।

Comments are closed.