Bihar News : Bihar Board Announced Date Of Competency Test Bihar School Examination Board Patna – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 27, 2025 यह भी पढ़ें Uttarakhand National Players Will Get Ac Bus And Train Third… Jul 16, 2024 Maharashtra Politics Uddhav Not Cm Face Chavan Dashed Hopes… Aug 12, 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा, तृतीय के लिए आवेदन लेनेव की तारीख घोषित कर दी गई है। इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने दी। परीक्षा अवधि दो घंटा 30 मिनट की होगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह खबर भी पढ़ें – India Pakistan: सीमा हैदर के शौहर को आफताब से लेनी चाहिए सीख, निकाह के 14 साल बोले- भारत के आगे बीवी कुर्बान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा, तृतीय का आयोजन दिनांक 10 मई 2025 से 15 मई 2025 तक किया जायेगा। सक्षमता परीक्षा, तृतीय में सम्मिलित होने के लिये 30,221 शिक्षक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस परीक्षा का परीक्षाफल समिति ने 31 मई, 2025 तक जारी करने का लक्ष्य रखा है। सक्षमता परीक्षा, तृतीय में सम्मिलित होने के लिये कक्षा 1-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह खबर भी पढ़ें – Pahalgam Terror Attack: पटना पुलिस ने अचानक तीन युवकों को उठाया, आतंकियों के स्केच से मिल रहा था दो का हुलिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा, चतुर्थ एवं पंचम के लिये ऑनलाइन आवेदन दिनांक 7 मई से 14 मई, 2025 के बीच किया जायेगा। सक्षमता परीक्षा, तृतीय, जिसका परीक्षाफल 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, के अनुतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा, चतुर्थ के लिये शुल्क ऑनलाइन रूप से दिनांक 2 एवं 3 जून, 2025 को जमा करेंगे। सक्षमता परीक्षा, चतुर्थ का आयोजन दिनांक 15 एवं 16 जून, 2025 को किया जायेगा, जिसका परीक्षाफल 30 जून, 2025 तक जारी करने का लक्ष्य समिति द्वारा रखा गया है।सक्षमता परीक्षा, चतुर्थ के अनुत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा, पंचम के लिये 2-3 जुलाई को शुल्क ऑनलाइन रूप से जमा करेंगे। सक्षमता परीक्षा, पंचम का आयोजन 15 एवं 16 जुलाई, 2025 को किया जायेगा, जिसका परीक्षाफल 31 जुलाई, 2025 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। यह खबर भी पढ़ें – Bihar News: 20 साल की लड़की की निर्मम हत्या, पहचान छिपाने के लिए शव को तेजाब से जलाया; ग्रामीणों में आक्रोश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिये पूर्व में दो फेज में सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। सक्षमता परीक्षा, प्रथम में 1,99,027 शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. जिसमें 1.87.818 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। फिर दूसरे चरण के सक्षमता परीक्षा में 80,713 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 65,716 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। सक्षमता परीक्षा, तृतीय का आयोजन CBT के माध्यम से किया जायेगा। . Source link Like0 Dislike0 26450400cookie-checkBihar News : Bihar Board Announced Date Of Competency Test Bihar School Examination Board Patna – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.