Bihar News : Bihar Deputy Cm Samrat Choudhary Announcement On Jobs In Bihar For Immigrant Bihari – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Election 2025 :सम्राट चौधरी का चुनावी एलान
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में स्थित गुरुआ हाई स्कूल के मैदान में आयोजित शहीद जगदेव प्रसाद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो बिहार से बाहर रोजगार के लिए गए लोगों को चिह्नित कर वापस लाया जाएगा और 50 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों का गयाजी में पिंडदान होगा।
चौधरी ने कहा कि बिहार में व्यवस्था बदली है क्योंकि लोगों ने नीतीश कुमार और मोदी जी को समर्थन दिया है, जिससे सभी क्षेत्रों में सुधार हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2025 में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए सरकार ने अब तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार दिया है। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सरकार पूरे प्रदेश में 50 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेगी।
गयाजी में होगा अपराधियों का पिंडदान
डिप्टी सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल कुछ अपराधी सिर उठाकर चल रहे हैं। उन्होंने गयाजी की धरती से कहा कि सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि यदि कोई अपराधी गोली चलाता है, तो उसे गोली का जवाब गोली से देना है। जरूरत पड़े तो उसका पिंडदान शुरू कर दीजिए। अपराधी अब बच नहीं सकता है। कोई भी माफिया हो, ऐसे माफियाओं को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह जगदेव बाबू के सपनों को पूरा करने जैसा होगा।
किसी भी समाज के लोगों को कोई छू नहीं सकता
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब 1970 के दशक में जगदेव प्रसाद कहते थे, “90 फ़ीसदी शोषित हैं, 90 फ़ीसदी साथ हैं, 10 का शासन नहीं चलेगा।” लेकिन यह स्थिति बदली और इसका लाभ किसने लिया? सामाजिक न्याय के नाम पर सत्ता में कोई और बैठा और लोग सड़क पर ही छूट गए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 2005 में उनके सत्ता में आने के बाद बिहार की स्थिति बदली। उन्होंने गर्व से कहा कि आज बिहार के किसी भी समाज के व्यक्ति को कोई छू नहीं सकता है। अगर किसी ने छुआ, तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी।
अंग्रेज को हराकर आज हम चौथे स्थान पर हैं
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज का हिंदुस्तान, जो पहले तीन गुना बड़ा था, उसे सोने की चिड़िया कहा जाता था। उन्होंने कहा कि सोने की चिड़िया को कभी मुगलों, तो कभी अंग्रेजों और आतंकियों ने लूटा। उन्होंने कहा कि अब भारत को कोई रोक नहीं सकता। चाहे पाकिस्तान हो, बांग्लादेश हो या श्रीलंका, सभी कटोरा लेकर खड़े हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जिन अंग्रेजों ने 200 साल तक भारत को लूटा, उस देश को हराकर भारत जो पहले 11वें स्थान पर था, अब पांचवें स्थान पर आ गया और आज पांचवें से चौथे स्थान पर चला गया है।
हम लोग हैं श्री राम के वंशज
उन्होंने कहा कि हम लोगों के पूर्वज कौन हैं? हम लोग श्री राम के वंशज कहलाते हैं। जिस तरह श्री राम साढ़े चार सौ वर्षों तक टेंट में बैठे थे, किसी ने उन्हें टेंट से मंदिर में ले जाने का काम नहीं किया। जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने, तब भगवान श्री राम को भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि हमने पूरी रूपरेखा तय कर ली है। हमारे प्रभु श्री राम को तो हमने स्थापित कर दिया है, अब मां सीता की वनवास का समय खत्म होने वाला है। अब मां सीता का भी एक भव्य मंदिर बिहार के सीतामढ़ी जिले में बनेगा।
भाजपा ने दिलाया लोगों को आरक्षण
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में जब-जब आरक्षण आया, तब-तब भाजपा ने समर्थन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 1950 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस आरक्षण का विरोध करते रहे और सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर आरक्षण का विरोध करने के लिए कहा। लेकिन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारत के आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने बताया कि जब कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री बने और कैलाशपति मिश्र उनके साथ थे, तब पहली बार अति पिछड़ों को आरक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि 1989 में जब देश में वीपी सिंह की सरकार बनी तो भाजपा समर्थन कर रही थी और कांग्रेस विरोध कर रही थी, तब देश में मंडल कमीशन आया। अब इस देश में कोई अगड़ा हो, पिछड़ा हो या दलित हो, सब आरक्षण की नीति के तहत होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दांगी समाज को भी आरक्षण नीतीश कुमार ने 2015 में देने का काम किया। आज अगर आरक्षण मिल रहा है, वह नीतीश कुमार की सरकार में मिला है। बिहार के स्ट्रक्चर को ठीक किया गया है। उन्होंने गुरुआ की जनता को सड़कों का चौड़ीकरण करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री सरिता कुमारी, अमित कुमार दांगी, विनोद कुमार मरांडी समेत कई नेता मौजूद थे।

Comments are closed.