Bihar News : Bihar Diwas 2025 Event In Sk Memorial Gandhi Maidan Patna Rabindra Bhawan Event – Amar Ujala Hindi News Live
आज बिहार दिवस है। इसको लेकर नीतीश सरकार ने भव्य समारोह का आयोजन किया है। ऐतिहासिक गांधी मैदान पूरी तरह सजकर तैयार है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 10 गुना अधिक क्षेत्रफल यानी एक लाख 25 हजार वर्ग फीट में इसका आयोजन किया जा रहा है। थीम “उन्नत बिहार-विकसित बिहार” रखा गया है। यह भव्य महोत्सव 22 से 26 मार्च तक चलेगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे। शिक्षा विभाग इसका नोडल विभाग है और उसके स्तर से इस महोत्सव के लिए व्यापक तैयारी की गई है। यह आयोजन आम जनता के लिए पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी और प्रदर्शनी के लिए विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल भी लगाए गए हैं। 22 से 24 मार्च तक विभिन्न स्टॉलों पर छात्र-छात्राओं की तरफ से बनाए गए मॉडल, चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी तथा शिक्षकों के निर्मित शिक्षण लर्निंग सामग्री (टीएलएम) का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में स्थानीय जनसहभागिता को प्रोत्साहित किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग शिक्षा प्रणाली में हो रहे नवाचारों को समझ सकें।
