Bihar News : Bihar Police Adg Kundan Krishan Ips As Dg Head Quarter, Bihar Ips Transfer Today News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

बिहार पुलिस मुख्यालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार पुलिस के कई आला अधिकारियों का तबादला हुआ है। वहीं दिल्ली से लौटते ही चर्चित आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) बनाया गया है। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्त से वापस लौटे थे और पदास्थापन की प्रतीक्षा में थे। वहीं जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक (मुख्यालय) के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वह महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा की ओर से मंगलवार दोपहर अधिसूचना जारी की गई।
भागलपुर रेंज के डीआईजी भी बदल दिए गए
राज्य में सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। भागलपुर रेंज के डीआईजी भी बदल दिए गए हैं। विवेक कुमार को भागलपुर डीआईजी की कमान सौंपी गई है। वहीं भागलपुर, पूर्वीय क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद को विशेष कार्य बल, पटना में उपमहानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस अधिकारी पंकज दराद को मिली नई जिम्मेदारी
वहीं 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज दराद अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है। वह विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक भी रहेंगे। वहीं वहीं अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) के पद पर तैनात संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद की जिम्मेदारी दी गई है। इधर, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में महानिरीक्षक के पद पर तैनात 2001 के आईपीएस अधिकारी शालीन को अब आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। हालांकि वह अगले आदेश तक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में महानिरीक्षक पद पर अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

Comments are closed.