Bihar News: Bihar Police Arrested Accused Of Begusarai Triple Murder Case Eyewitness Boy Died In Patna – Amar Ujala Hindi News Live

बेगूसराय ट्रिपल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय के बछवाड़ा थानाक्षेत्र के रसीदपुर पंचायत में ट्रिपल हत्याकांड मामले में घायल अंकुश कुमार की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई। दरअसल, 10 अगस्त को बदमाशों ने पति-पत्नी समेत बच्चों को धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया था। उस हमले में पति-पत्नी और एक बच्चे की घटनास्थल पर पहले ही मौत हो गई थी। वहीं, बेगूसराय पुलिस ने पति-पत्नी और बच्चों के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
बेगूसराय पुलिस ने चर्चित ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। इस ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मृतक संजीवन महतो का पहली पत्नी का बड़ा बेटा ही था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, 10 अगस्त को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव में सोए अवस्था में संजीवन महतो उसकी पत्नी और बेटे-बेटी चारों का निर्मम तरीके से धारदार हथियार से गला रेत दिया गया था। उस हमले में संजीवन सिंह (45) उनकी पत्नी संगीता देवी (35) और 10 साल की बेटी सपना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, संजीवन सिंह के सात वर्षीय बेटे अंशु उर्फ अंकुश कुमार की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में आज मंगलवार को मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस लगातार टेक्निकल अनुसंधान के जरिए हत्यारे तक पहुंचाने का कोशिश कर रही थी। आखिरकार उस हत्यारे तक पुलिस पहुंच ही गई। जांच में पता चला कि मृतक संजीवन महतो की पहली पत्नी का बड़ा बेटा ही पूरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
इस घटना को लेकर बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि संजीवन महतो की पहली पत्नी के 17 वर्षीय बड़े लड़के ने ही पूरे परिवार पर सोए अवस्था में धारदार हथियार से हमला किया था। उसमें संजीवन महतो उसकी पत्नी और बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि बेटे की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि संजीवन महतो का नाबालिग पर बड़ा बेटा अपने पिता की दूसरी शादी से काफी नाराज था। वह अपने आप को घुटन महसूस करता था। इसी सब आवेश में आकर बेटे ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
एसपी मनीष कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी नाबालिग बेटे को सौतेली मां डांटती-फटकारती भी थी। इससे भी वह काफी खफा चल रहा था, जिसके कारण उसने इस हत्या को अंजाम दिया था। एसपी मनीष कुमार ने यह भी बताया कि हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और बांस के बल्ले को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Comments are closed.