Bihar News : Bihar Police Arrested Drunken Headmaster At School Purnea Bihar Liquor Ban In Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रधानाध्यापक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
शिक्षा विभाग और सरकार बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दृढ संकल्पित है। वहीं कुछ शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पूर्णिया में एक स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंच गए। स्कूल आने के बाद नशे की हालत में शिक्षक स्कूल के अन्य शिक्षकों और बच्चों को गाली गलौज करने लगा। ग्रामीणों तक बात पहुंचते ही ग्रामीण शिक्षक का विरोध करने लगे। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस विद्यालय पहुंच गई और नशे में धूत हेडमास्टर को गिरफ्तार कर थाना लेकर चले गये। मामला कसबा प्रखंड अंतर्गत लखना पंचायत के रूसाबड़ी गांव के मजगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय की है।

Comments are closed.