Bihar News : Bihar Police Assistant Sub Inspector Murder Case Munger After Araria Asi Murder News – Amar Ujala Hindi News Live
अररिया के बाद अब मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इसमें भी एक पुलिसकर्मी (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) की मौत हो गई। घटना मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्दलालपुर गांव की है। मृतक की पहचान ASI संतोष कुमार के रूप में हुई। वह मुफ्फसिल थाने में पिछले एक साल तैनात थे। वह भभुआ के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात आठ बजे सूचना मिली कि आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर ASI संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान एक पक्ष ने तेज धार हथियार से हमला कर दिया। ASI जब तक संभल पाते तब तक कई बार उनके सिर पर वार किया गया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गए।
