Bihar News : Bihar Police Dgp Rs Bhatti Cisf Director General Appointed, Rajvinder Singh Bhatti Cisf New Dg – Amar Ujala Hindi News Live

बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी बने सीआईएसएफ के डीजी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक बनाए गए हैं। राजविंदर सिंह भट्टी के सीआईएसएफ के डीजी के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई है। भट्टी बिहार में महागठबंधन सरकार के दौर में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पसंद के आधार पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार बुलाए गए थे। इसी महीने उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वापस जाने की गुजारिश की थी और राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने इसकी अनुमति दे दी थी।
पहले दौर वाली कड़क छवि नहीं दिखा सके
1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आरएस भट्टी बिहार में एक कड़क छवि के लिए जाने जाते थे। उन्हें लालू प्रसाद यादव का पसंदीदा अधिकारी माना जाता है, हालांकि 2005 में बिहार में बनी एनडीए सरकार ने इन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाया तो राजद के बाहुबली सांसद (अब दिवंगत) मो. शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में इनकी अहम भूमिका रही। लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद दिसंबर 2022 में इन्हें बिहार की महागठबंधन सरकार ने बुलाकर राज्य के डीजीपी की भूमिका दी थी। डीजीपी बनते ही भट्टी ने कहा था कि अपराधियों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ना होगा, लेकिन ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिखा। पटना के एसएसपी रह चुके भट्टी इस बार डीजीपी के रूप में रहते हुए भी राज्य सरकार को अपराध के मोर्चे पर विपक्ष के निशाने पर आने से नहीं रोक सके।
तेजस्वी ने बयां किया था आरएस भट्टी का दर्द
अपनी तत्कालीन सरकार में डीजीपी बनाकर लाए गए आरएस भट्टी को लेकर बिहार के विपक्ष के मौजूदा नेता तेजस्वी यादव कभी सीधे निशाने पर नहीं ले रहे थे, लेकिन राज्य की नीतीश कुमार सरकार को अपराध पर लगातार घेर रहे थे। माना जा रहा है कि इसी को देखते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की भट्टी की अपील पर राज्य सरकार ने आसानी से सहमति दे दी। यह बात जब सामने आ गई, तो तेजस्वी यादव ने डीपीजी भट्टी का दर्द भी जाहिर किया था- “नीतीश कुमार गृह विभाग के मंत्री भी हैं, पुलिस महकमा की जिम्मेदारी भी हैं। पुलिस प्रशासन का ट्रांसफर-पोस्टिंग मुख्यमंत्री का चमचा-बेलचा करता है। बिहार में पुलिस महकमे का ट्रांसफर-पोस्टिंग कुछ खास लोग ही करते हैं। इसमें डीजीपी की नहीं सुनी जाती है। डीजीपी द्वारा एसपी, डीआईजी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात की जाती है तो मुख्यमंत्री का चमचा-बेलचा सुनता नहीं है।”

Comments are closed.